शहीद स्मारक से ‘दिव्य हिमाचल’ का स्वच्छता संदेश

By: Oct 14th, 2017 12:11 am

धर्मशाला —  देवभूमि हिमाचल के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने शुक्रवार को शहीद स्मारक धर्मशाला में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान ‘मिस्टर हिमाचल’ स्पर्धा के टॉप 20 फाइनलिस्ट के अलावा छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी तरह फोर्टिस अस्पताल ने भी अहम भूमिका अदा की। शहीद स्मारक से समूचे समाज को स्वच्छता संदेश दिया गया। इस दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने कहा कि वीरभूमि हिमाचल के प्रांगण में बैठकर आज मौजूद लोगों ने स्वच्छता का संदेश पूरे प्रदेश और देश को दिया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के हर स्कूल, कालेज, संस्थान, कार्यालय सहित सभी प्रकार के संस्थानों में हर दिन दस मिनट का समय स्वच्छता के लिए रखना चाहिए। भारत देश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए दस मिनट की घंटी बजनी चाहिए, जिसमें हर कार्यालय और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई की जाए। साथ ही लोगों को यहां-वहां गंदगी फेंकने से भी खुद को रोक कर सुधार लाना होगा, तभी देश स्वच्छ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पर्यावरण और परिवेश संरक्षण का संदेश लंबे समय से दे रहे हैं। इवेंट में आने वाली इंटरनेशनल सितारों का भी हिमाचल पहुंचने पर पौधारोपण के साथ स्वागत किया जाता है। प्रधान सपांदक ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल’ के युवा अपने स्वस्थ शरीर, आत्मविश्वास और पर्सनेलिटी को देखकर भावी भविष्य भी उत्साहित हुआ है। उन्होंने ‘मिस्टर हिमाचल’ के प्रतिभागी युवाओं को नशे से देश और प्रदेश को दूर रखने का ब्रैंड एंबेसेडर बताया। उन्होंने कहा कि नशे के साथ-साथ हाई स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने से भी कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस पर भी ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

‘मिस्टर हिमाचल’ के फाइनलिस्ट ने थामा झाडू

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट मिस्टर हिमाचल-2017 के टॉप-20 फाइनलिस्ट अभिनव अत्री शिमला, अभिषेक ठाकुर धर्मशाला, वरुण धीमान सुंदरनगर, अंकुश ठाकुर सोलन, आशीष ठाकुर धर्मशाला, दीपक कुमार बैजनाथ, विक्रांत मढोत्रा मंडी, हिमांशु राजपूत बैजनाथ, नीरज ठाकुर ठियोग शिमला, पंकज कुमार ज्वालामुखी, शुभम कश्यम सोलन, ऋत्विक शर्मा शिमला, अविनाश ठाकुर कांगड़ा, अभिषेक विशिष्ठ ज्वाली कांगड़ा, पंकज ठाकुर धर्मशाला, विदित नेगी शिमला, नवीन कुमार शिमला, आशीष ठाकुर शिमला, शांतव चौहान शिमला और आदित्य शर्मा मंडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App