शारापोवा तियानजिन चैंपियन

By: Oct 16th, 2017 12:06 am

रूसी खिलाड़ी ने बैन के बाद जीता पहला खिताब

तियानजिन —  विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने करीब अढ़ाई साल के अपने उतार-चढ़ाव से भरे सफर के बाद आखिरकार तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताबी कामयाबी हासिल कर ली। चीन के तियानजिन में रविवार को खेले गए महिला एकल फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने बेलारूस की एरीना सबालेंका को 7-5, 7-6 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा किया। अढ़ाई साल बाद यह शारापोवा का पहला खिताब है, जो 15 महीने डोपिंग के लिए निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची सबालेंका को शारापोवा ने करीब दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया। शारापोवा ने वर्ष 2015 में आखिरी बार इटालियन ओपन का खिताब जीता था। यह रूसी खिलाड़ी का करियर में 36वां डब्ल्यूटीए खिताब भी है। बेलारूसी खिलाड़ी मैच में कुछ घबराई हुई लगीं और पहले ही गेम में शारापोवा ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दी, लेकिन इसके बाद सबालेंका ने अगले चार गेम जीतकर 4-1 की बढ़त बना ली और मैच के पहले सात अंक भी जीते। दो बार अपनी सर्विस गंवाने वाली शारापोवा ने फिर संभलते हुए स्कोर 4-3 किया। दोनों ही खिलाडि़ों ने कई पावरफुल शॉट््स लगाए और शारापोवा ने फिर अपना चौथा ब्रेक अंक भुनाया। इसके बाद रूसी खिलाड़ी ने काफी नियंत्रित प्रदर्शन किया और सबालेंका की सर्विस ब्रेक कर 6-5 से बढ़त बनाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App