शिकायत पर चुनाव पर्यवेक्षकों के फोन पर सीधे करें संपर्क

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने कांगड़ा जिला की 15 सीटों के लिए चार सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे इन पर्यवेक्षकों से की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि धर्मशाला, नगरोटा, कांगड़ा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए डा. मुनीष कुमार चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक हैं। इनके मोबाइल फोन नंबर 82190-88751 पर सीधी शिकायत की जा सकती है। ज्वालामुखी, देहरा तथा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार जायसवाल का मोबाइल फोन नंबर 98167-64315 है और संबंधित क्षेत्रों के लोग इनके मोबाइल फोन पर कॉल कर सीधे शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और जवाली विधानसभा क्षेत्रों के लिए सज्जाद जमन हजारिका चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक हैं। इनके मोबाइल फोन नंबर 98167-64316 पर सीधी शिकायत की जा सकती है। जयसिंहपुर, सुलाह, पालमपुर और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक के बीजू का मोबाइल फोन नंबर 98167-64309 है। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त कार्यालय के कक्ष नंबर-822 में शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र का टोल फ्री नंबर 1800-180-8020 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App