शिमला के प्रवीण बने डांसिंग स्टार

By: Oct 9th, 2017 12:07 am

एनआईटी हमीरपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस-5’ का ग्रैंड फिनाले

NEWSNEWSहमीरपुर – ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-पांच काविजेता बनने का गौरव शिमला के प्रवीण चौहान को मिला है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उन्होंने धमाकेदार प्रस्तुति से विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। जूनियर वर्ग में जीत का ताज सोलन के राजू के सिर सजा है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के शानदार ऑडिटोरियम में ‘डीएचडी’ के ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार प्रस्तुतियों के बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। सीनियर वर्ग सोलो में प्रथम रनरअप शिमला के आशीष भारद्वाज तथा दूसरी रनरअप बद्दी की साक्षी रहीं। जूनियर वर्ग सोलो में सोलन के राजू विजेता, प्रथम रनरअप कांगड़ा के हिटरोन तथा द्वितीय रनरअप सोलन के पीयूष रहे। सीनियर जोड़ी वर्ग में विजेता कनिष्क व गरिमा रहे। प्रथम रनरअप लास्ट किंग कू्र कांगड़ा व द्वितीय रनरअप देशी ब्वायज सोलन रहे। सीनियर गु्रप में लास्ट किंग कू्र कांगड़ा विजेता रहा। प्रथम रनरअप ऑबस्टिनेट स्क्वायड शिमला व द्वितीय रनअप सीरियस स्क्वायड शिमला रहा। जूनियर के जोड़ी वर्ग में पांवटा साहिब की शिवांशी व प्रेरणा ने विजेता का खिताब जीता। प्रथम रनरअप सोलन के मोनाल व अभिनव तथा द्वितीय रनरअप शिमला की आन्या व शशि रहीं। जूनियर गु्रप में न्यू शिमला डांस गु्रप ने विजेता का ताज कब्जा, जबकि प्रथम रनरअप दून वैली स्कूल बद्दी व द्वितीय रनरअप सोलन का आईडीएस गु्रप रहा। विजेताओं को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि टेरेंस लुइस प्रोफेशनल अकादमी मुंबई के कोरियोग्राफर एवं डीएचडी फिनाले में निर्णायक मंडल के सदस्य रविंद्र सिंह, टेरेंस लुइस अकादमी के प्रबंधक निखिल फर्नांडीज, कोरियाग्राफर नवीन पॉल जॉनी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। विजेता प्रवीण चौहान को टेरेंस लुइस प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट मुंबई में तीन माह का विशेष डांस प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान करेगा। पहली बार सीनियर सोलो में फर्स्ट व सेकेंड रनरअप रहे प्रतिभागियों को भी टेरेंस लुइस संस्थान ने स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। प्रथम रनअप को डेढ़ माह तथा दूसरे रनरअप को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App