सफाई तक सिमट गई होस्टलों की मरम्मत

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रावासों में किया जा रहा मरम्मत का कार्य अब राज्यपाल के दौरे के बाद बेहद धीमा पड़ गया है। पहले जहां आनन-फानन में विवि प्रशासन ने विवि के छात्रावासों की  खस्ता हालत सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया था, वह अब सिमट कर रह बस सफाई व्यवस्था और पानी की समय पर सप्लाई तक ही रह गया है। कोई भी अन्य कार्य मरम्मत कार्य होस्टलों में अब बडे़ स्तर पर प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है। पहले किए गए सुधार कार्य में विश्वविद्यालय के चार पुरुष छात्रावासों की हालत तो फिर भी कुछ स्तर  तक  सुधर गई है, लेकिन विवि के दस कन्या छात्रावासों  में तो यह कार्य भी नहीं  हो पाया है। विवि ने राज्यपाल के दूसरे दौरे के लिए कन्या छात्रावासों की खस्ता हालत को लेकर खबरे छपने के बाद केवल खिड़कियों के टूटे शीशे लगाकर ही अपना काम समाप्त कर दिया है। इसके बाद कार्य को आगे होस्टलों में नहीं बढ़ाया गया है, जबकि  एचपीयू के कन्या छात्रावासों में रह रही छात्राओं का आरोप है कि कमरे में पानी के रिसाव के चलते सभी अलमारियां  भी खराब हो चुकी हैं और शौचालयों की हालत भी खराब है। इस कार्य को विवि कब और कैसे करेगा, यह सवाल अब उठना शुरू हो गए हैं। इससे पहले भी जब छात्रावासों में मरम्मत कार्य होने के बाद दूसरी बार निरीक्षण किया था तो भी वे किए गए कार्य से संतुष्ट नजर नहीं आए थे। कार्य को पूरा करने और सभी सुविधाएं बेहतर तरीके से छात्रों को होस्टल में उपलब्ध करवाने को लेकर प्रशासन को 20 दिन का अतिरिक्त समय राज्यपाल की ओर से दिया गया है। अब अलग निरीक्षण राज्यपाल की ओर से विवि में 26 अक्तूबर को किया जाएगा। इस समय तक सारा कार्य विवि प्रशासन को समाप्त करना होगा, लेकिन इस बात की परवाह किए बिना विवि पहले किए गए कार्य से अपने स्तर पर संतुष्ट नजर आ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App