समय पर पूरी करें व्यवस्था

By: Oct 17th, 2017 12:01 am

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की बैठक में अफसरों को निर्देश

देहरादून  – सोमवार को सूचना भवन स्थित सभागार में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् की उप समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले फिल्मकारों के सम्मान कार्यक्रम में विस्तृत चर्चा हुई। समिति की अध्यक्षता करते हुए  जेपी पंवार ने सम्मान समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में उपाध्यक्ष उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद  जयश्री कृष्ण नौटियाल ने बैठक में कहा कि परिषद का उद्देश्य है कि इस सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उत्तराखंड की गढ़वाली व कुमांऊनी बोली में बनाई गई बड़े पर्दे की फिल्मों के फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु आमंत्रित फिल्मों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया जाएग। बैठक की अध्यक्षता करते हुए  पंवार ने सम्मान समारोह की तैयारियों पर समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल, साज-सज्जा, साउंड, लाइट, एलइडी, पोस्टर प्रदर्शनी, फोटो वीडियो, डाक्यूमेंटेशन हेतु बाबू राम शर्मा एवं राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। फिल्म निर्माताओं से संपर्क, आमंत्रण पत्र, मेहमानों की सूची एवं फ ोन संपर्क समन्वयन हेतु कांता प्रसाद एवं श्री एसपीएस नेगी एवं श्री राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। भोजन, आवास व यातायात समन्वयन हेतु  एसपीएस नेगी को समन्वयक बनाया गया है। विज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति, कार्यक्रम बैंक ड्राप पोस्टर लेमिनेशन, ब्रोशर प्रिटिंग एवं लेखन, अवार्ड, सर्टिफिकेट, मोमेंटो, शॉल आदि समन्वयन हेतु सतीश शर्मा, शिव पैन्यूली एवं जय प्रकाश पंवार को समन्वयक बनाया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App