सलूणी बीईईओ को मिली बिल्डिंग

By: Oct 2nd, 2017 12:10 am

newsचंबा —  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ही विशेष पुलिस अधिकारियों के मानदेय को पहले भी बढ़ाया था। और अब दो हजार रुपए और बढ़ाकर सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले एसपीओ के मानदेय को छह हजार रुपए कर दिया है। आशा कुमारी ने यह बात रविवार को सलूणी उपमंडल के तहत भांदल गांव में विशेष पुलिस अधिकारियों के संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। आशा कुमारी ने कहा कि यह विशेष पुलिस अधिकारी जम्मू कश्मीर की सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इससे पूर्व भांदल पहुंचने पर विशेष पुलिस अधिकारियों के संगठन ने संघ अध्यक्ष आशा कुमारी का स्वागत फूल-मालाओं के साथ किया। इस मौके पर भारी तादाद में स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पूर्व आशा कुमारी ने सलूणी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 4 लाख 90 हजार रुपए की लागत आई हैं। इसके अलावा आशा कुमारी ने तीन लाख से बनने वाले खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त कार्यालय भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखी। आशा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलूणी उपमंडल में 12 और संपर्क सड़कों के निर्माण की परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। और जल्द इन सड़कों के निर्माण कार्य भी शुरू होंगे। आशा कुमारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने असंवेदनशील और अदूरदर्शी फैसलों की बदौलत विशेषकर मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों की दिक्कतों में इजाफा किया है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पवन ठाकुर व विभागीय अधिकारी और पंचायतों के प्रतिनिधि समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App