सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को एक वेतन

By: Oct 22nd, 2017 12:01 am

हमीरपुर —  प्रदेश में तैनात सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को अब एक समान वेतन मिलेगा। कोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह ही यूजीसी स्केल जारी करने की अधिसूचना जारी की थी, अब शिक्षा निदेशक ने इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नई अधिसूचना से प्रदेश के करीब 400 सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों, कालेजों और जिला पुस्तकालयों में कार्यरत सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को इसका एक बराबर लाभ मिलेगा। कोर्ट के आदेश के बाद अब 15600-39000 और 6000 ग्रेड-पे के साथ यूजीसी स्केल में इस वर्ग के कर्मचारियों की पे-फिक्सेशन होगी। नई स्केल रेगुलर सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों के अलावा जो लोग रिटायर हो गए हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। कार्यरत सभी सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों को यह स्केल देने की अधिसूचना में उल्लेख किया गया है। गौर रहे कि यूजीसी स्केल को लेकर इस वर्ग के कई लोगों ने न्यायालय में लंबी लड़ाई लड़ी है। 1996 के प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के फैसले को लागू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब बीडीसी सरस्वती को दिए गए लाभ के आधार पर इस फैसले को लागू किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लड़ाई लड़ रहे इस वर्ग को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वीडी सरस्वती को वर्ष 2009-10 में यह स्केल दिया गया था, जबकि अन्य कर्मचारियों को इसका लाभ सरकार नहीं दे रही थी। प्रदेश सरकार की दो माह पहले सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी भी खारिज हो गई थी और उसके बाद कांटेंप्ट ऑफ कोर्ट के तहत हिमाचल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।

तीन साल पहले तक का बकाया

अधिसूचना में साफ कहा गया है कि याचिका दायर करने की तारीख से तीन वर्ष पहले तक बकाया भी मिलेगा। इसके अलावा नॉन पेटीशनर्ज के लिए यूजीसी स्केल का यह प्रोसेस 11 अक्तूबर 2017 से मिल पाएगा। कर्मचारियों के लाभ इसी तारीख से जारी होंगे, जबकि पे-फिक्सेशन उनकी नियुक्ति तिथि से की जाएगी। नोटिफिकेशन में इसे तुरंत शुरू करने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App