सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करे भाजपा

By: Oct 25th, 2017 12:01 am

शिमला – अपने घोषणा पत्र में भाजपा गुजरात सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों व पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का आश्वासन दे। भाजपा के शीर्ष नेताओं से यह मांग हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त उच्च शिक्षा उपनिदेशक जीवन शर्मा ने की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि सभी विभागों में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार ही कर्मचारियों की भर्तियां हों। विशेषकर स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधन समितियों को शक्तियां देकर शुरू की गई भर्तियों को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का आश्वासन दिया जाए। उन्होंने कहा कि एसएमसी भर्तियों से भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिला  है और योग्य बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापकों के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चहेतों को सेवाविस्तार व पुनः रोजगार देने की प्रथा को तुरंत प्रभाव से सरकार बनने पर समाप्त करने का आश्वासन दिया जाए। ऐसी भर्तियों से सचिवालय में विशेषकर वरिष्ठ अधिकारियों में रोष व्याप्त है। ऐसा करना पदोन्नति के इंतजार में बैठे हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शिमला आने वाले वाली आम जनता व कर्मचरियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व जाम से निपटने के लिए टुटू से आईएसबीटी के लिए नए बाइपास के निर्माण का घोषणा पत्र में जिक्र करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App