सार्वजनिक वाई-फाई से साइबर अटैक का खतरा

By: Oct 22nd, 2017 12:04 am

रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लगे सार्वजनिक वाई-फाई इस्तेमाल करना आपको महंगा पड़ सकता। सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई इस्तेमाल करने पर आप साइबर हमलों का शिकार बन सकते हैं। सरकारी एजेंसी सीईआरटी-इन ने हाल ही में यह चेतावनी जारी की है। भारत में कम्प्यूटर सिक्योरिटी संबंधित घटनाओं के लिए जवाबदेह इस कंपनी ने सार्वजनिक वाई-फाई पर हैकिंग के रिस्क को ‘हाई’ घोषित किया है। सीईआरटी -इन ने  कहा है कि इन जगहों पर लगे वाई-फाई की कमजोरियों का फायदा उठाकर अटैकर लोगों के क्रेडिट कार्ड नंबर, पासवर्ड, चैट मेसेज, ईमेल वगैरह हासिल कर सकते हैं। इस एजेंसी का सुझाव है कि लोग सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल कम-से-कम करें या वीपीएन और वायर्ड नेटवर्क्स का इस्तेमाल करें। यह नोट एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च के बाद सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि डब्ल्यूपीए और डब्ल्यूपीएडब्ल्यू एंक्रिप्शन में बड़ी खामियां हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App