सावड़ा कुड्डू प्रोजेक्ट में मजदूरों की हड़ताल का विरोध

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

रोहड़ू – सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना के भूमिहीन व प्रभावित क्षेत्र विकास समिति की बैठक अंटी में आयोजित हुई। बैठक में 200 के करीब लोगों ने भाग लिया। सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना के काम में चंद मजदूर अपने स्वार्थ के लिए कुछ मजदूरों को साथ लेकर गुटबाजी कर यूनियन के नाम पर परियोजना की दो साइटों पर काम प्रभावित कर रहे हैं। बैठक में उन मजदूरों का विरोध किया गया, जो कई दिन से मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिसे गैर कानूनी करार दिया गया। समिति ने पहले ही छंटनी को लेकर परियोजना में काम कर रही कंपनियों और प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक से बात की गई थी, जब 200 के लगभग मजदूरों का कार्यकाल समाप्त होते ही उनकी छंटनी की गई, लेकिन तब सीटू का कोई भी नेता बातचीत करने के लिए आगे नहीं आया। वहीं, जब कंपनी की ओर से 36 मजदूरों की छंटनी की गई तो वह गैर कानूनी हो गई। इसी विषय को लेकर सावड़ा-कुड्डू वर्कर यूनियन सीटू के नाम एक कमेटी का गठन किया गया, जो कि संविधान के खिलाफ है। परियोजना की दो एडिट का कार्य एक माह के लिए बंद किया गया है।  सावड़ा कुड्डू वर्कर यूनियन से नाराज व बौखलाए हुए नेता अपने फायदे के लिए 80 मजदूरों को साथ लेकर गैर कानूनी हड़ताल व धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि इस परियोजना के कार्य को 11 साल बीत चुके हैं, लेकिन परियोजना से मिलने वाले लाभ व विकास कार्यों से क्षेत्र के लोग वंचित हो गए हैं। समिति क्षेत्र के लोगों और प्रभावित पंचायतों के प्रधानों से अपील करती है कि इस परियोजना को लेकर गंभीरता बरते। इस परियोजना से चंद लोग अपने फायदे के लिए परियोजना के साथ लगते क्षेत्रवासियों का नुकसान करवा रहे हैं, इसलिए इस कार्य को पूरा करने में सहयोग किया जाए। बैठक के अवसर पर समिति के महासचिव देवेंद्र कुमार, कृष्णकांत, चंद्र कांत शर्मा, शेर सिंह, जोगिंद्र व समिति के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App