सीएम-कौल सिंह के निजी सचिवों को पुनर्नियुक्ति

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

शिमला – सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विशेष निजी सचिव को एक साल के लिए पुनर्नियुक्ति दी है, वहीं राजस्व मंत्री कौल सिंह के वरिष्ठ विशेष निजी सचिव को तीन महीने की एक्सटेंशन प्रदान की है। इसके साथ कृषि निदेशक का कार्यभार भी सौंपा है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देस राज शर्मा को कृषि निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार अधिकारी अतिरिक्त लाभ के लिए दावा नहीं कर सकते। इसके साथ सचिवालय में तैनात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विशेष निजी सचिव प्रेम सागर को पहली अक्तूबर से 30 सितंबर, 2018 तक पुनर्नियुक्ति प्रदान की गई है। एक्स कॉडर पोस्ट के तहत उनकी नियुक्ति की गई है, जिससे कॉडर की पदोन्नति पर असर नहीं पड़ेगा। राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के वरिष्ठ विशेष निजी सचिव अरुण शिटक को एक दफा फिर से एक्सटेंशन दे दी गई है। उनकी एक्सटेंशन एक्स कॉडर पोस्ट के रूप में होगी, इन्हें पहले भी एक्सटेंशन मिल चुकी है। उन्हें तीन महीने के लिए 31 दिसंबर, 2017 तक एक्सटेंशन दी गई है। उनका वेतनमान 15600-39100 का ही होगा, जिसमें 8400 ग्रेड-पे व 2500 सचिवालय पे भी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App