सोना 100 रुपए उछला चांदी 500 रुपए चमकी

By: Oct 9th, 2017 12:06 am

पैन कार्ड की अनिवार्यता खत्म होने पर बढ़ी पीली धातु की मांग

NEWSनई दिल्ली — सरकार द्वारा दो लाख रुपए तक के गहनों की खरीद के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त किए जाने के बाद आभूषण निर्माताओं की ओर से थोक मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 500 रुपए उछलकर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि दो लाख रुपए मूल्य तक के गहनों की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए वह जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगी। त्योहारी एवं वैवाहिक मौसम के बीच इस घोषणा से सर्राफा बाजार में खुदरा ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है। इसी उम्मीद में आभूषण निर्माता भी थोक उठान बढ़ाने के मूड में हैं। इससे दोनों कीमती धातुओं को बल मिला। इसके साथ ही विदेशों में शुक्रवार को अंततः दोनों सोने-चांदी के बढ़त में रहने का फायदा स्थानीय बाजार में भी दिखा। लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 8.12 डालर की बढ़त के साथ 1,276.70 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.70 डालर की तेजी के साथ 1,278.90 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.18 डालर चमककर 16.80 डालर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की मजबूती के साथ 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपए पर अपरिवर्तित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App