सौड़ी के विकास पर खर्चे 9 करोड़

By: Oct 4th, 2017 12:10 am

newsबीबीएन —  दून विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत सौड़ी में बीते चार वर्षों में करीब नौ करोड़ 90 लाख रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए है। इस राशि से पंचायत क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, गली निर्माण, सामुदायिक भवन, ट्रांसाफर्मर, हैंड़पप, लाइटें व रेन शेल्टर, पेयजल योजनाएं आदि कार्य किए गए है। उक्त शब्द दून के विधायक ने ग्राम पंचायत सौड़ी के गांव अलेटा, कौंडी, नवांनगर व बैहमंडी में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कही। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि सड़कें आज नहीं तो कल दुरुस्त हो जाएंगी। सड़कों की रिपेयर के टेंडर लग चुके हैं और जल्द दून की सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा, लेकिन सड़कों के बाद दून भाजपा के पास कौन सा मुद्दा बचेगा जिस पर भाजपाई जनता को गुमराह कर सकें। विधायक ने कहा कि गोयला पन्नर में आठ करोड़ की पेयजल योजना से सौड़ी के 16 गांवों अबरनी, बैह कनैता ,बैहकोलिया, छलोंदेवाली, धार कोलियां, शुरनवाली, धौल घाट, पाहला,  गोरखनाथ, कौंडी, मलगन, जोहड़ीवाला, नंवानगर, रतनगढ़, सौड़ी, ततोआ को लाभ मिलेगा। विधायक चौधरी राम कुमार के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रकाश, प्रधान रजिंद्र कौर, पूर्व पंच जोगिंद्र ठाकुर, मेहर चंद, सफी मोहमद,गुरदयाल कश्यप, राम रत्न कश्यप, बांका राम, हरदीप सिंह काला, धर्मपाल, कृष्णा देवी, शुईनी देवी, सुलोचना देवी, बचनी देवी, बलवीर सिंह, सोहन लाल, गोपाल चंद, राम गोपाल, श्याम लाल व रणजीत ठाकुर समेत भारी संया में लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App