स्कूलों का विलय 30 नवंबर तक टला

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

नंगल— स्कूलों के विलय को लेकर किए गए ऐलान को लेकर पंजाब सरकार वैकफुट पर आ गई है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों का विलय फिलहाल 30 नवंबर तक टल गया है। इस मामले को लेकर अध्यापकों के अलग संगठनों द्वारा जबरदस्त संघर्ष का ऐलान कर देने और अकाली-भाजपा व आप के इस मामले को लेकर खुलकर सामने आ जाने से पंजाब सरकार को फिलहाल पीछे हटना पड़ा है। पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि जिन प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या 20 से कम है, उनको नजदीकी स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि इस फैसले से राइट टू एजूकेशन का  उल्लंघन नहीं किया जाएगा। मगर राज्यभर में टीचरों ने इस फैसले के विरोध में लिखित प्रतिक्रिया जाहिर की और संघर्ष के रास्ते आ खड़े हुए। हालात बिगड़ते देख अधिकारियों ने फिलहाल विलय 30 नवंबर तक टालने का फैसला लिया है। उधर, पंजाब के डीपीआई एलिमेंटरी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा मे सुधार लाने के लिए स्कूलों के विलय का फैसला लिया है। टीचरों की शिफ्टिंग की डेडलाइन, जो पहले 25 अक्तूबर थी, अब 30 नवंबर कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App