हक के लिए गरजे पेंशनर

By: Oct 9th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ में प्रधान ने सरकार के समक्ष रखी पैंशनर्ज की मागें

नारायणगढ़ – हरियाणा सिविल पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन नारायणगढ़ द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर प्रधान रामनाथ धीमान की अध्यक्षता में गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अश्वनी कुमार महासचिव आबाकारी एवं कराधान पेंशनरज यूनियन हरियाणा, मास्टर शेर सिंह प्रधान हरियाणा किसान सभा व डा. नवनीत अरोड़ा, मुख्य अधिकारी आईटी सेल, आईआईटी संस्थान रूड़की ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मौजूद पेंशनरज को संबोधित करते हुए अश्वनी कुमार महासचिव आबकारी एवं कराधान पेंशनरज यूनियन हरियाणा ने कहा कि पेंशनरज को पेंशन की कम्यूटेशन के रूप में मिलने वाली राशि से सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कईं गुणा अधिक राशि व ब्याज वूसल किया जाता है जो सरासर गलत है। एसोसिएशन सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एक जनवरी 2006 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को भी रिवाईज पे ग्रेड दिया जाए। मास्टर शेर सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद पेंशनरज को संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। डा. नवनीत अरोड़ा ने पेंशनरज को अच्छा व तनाव रहित जीवन जीने की कला से प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमें हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए और समाज को सही दिशा देने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रधान राम नाथ धीमान ने मांग पत्र के माध्यम से पेंशनरज की मुख्य मांगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को 60 वर्ष की आयु के बाद हरियाणा रोडवेज की सभी राज्यों में जाने वाली बसों में 50 प्रतिशत किराए के साथ यात्रा की सुविधा की जाए व पुरूषों को भी 60 वर्ष की आयु के बाद सुविधा दी जानी चाहिए, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर की सीमा में छूट मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App