हनीप्रीत पर भिड़े खट्टर-सिद्धू

By: Oct 6th, 2017 12:02 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा; पंजाब पुलिस ने बचाया, नवजोत बोले, सबूत पेश करें

चंडीगढ़ —  बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत इंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भिड़ गए हैं। सीएम खट्टर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को बचाया है। इस बात से नाराज सिद्धू ने सीएम खट्टर से सबूत मांगा है। पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए सीएम खट्टर ने कहा है कि हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस से बचाने में पंजाब पुलिस का बड़ा हाथ था। श्री खट्टर ने यह भी कहा है कि एक बार हनीप्रीत से पूछताछ पूरी हो जाए, उसके बाद हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस की भूमिका की भी जांच करेगी। पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि टीवी पर आकर तो कोई भी आरोप लगा सकता है, अगर यह सच है तो खट्टर सबूत पेश करें। सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब पुलिस के माध्यम से सब कुछ हुआ है। मुख्यमंत्री का कहना था कि पंजाब पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। तभी ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री खट्टर के अनुसार हनीप्रीत से पूछताछ में सारा खुलासा होगा। सीएम मनोहर लाल ने हनीप्रीत के मामले में पंजाब पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। हनीप्रीत के मामले में सीएम ने पंजाब पुलिस पर शक जताते हुए कहा कि जब हनीप्रीत गायब थी, तब कहीं न कहीं पंजाब पुलिस को हनीप्रीत का पता था। पंजाब पुलिस के पास कई गाडि़यां थीं। खट्टर ने साफ कहा कि पंजाब पुलिस की भूमिका जांच के बाद स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस पंजाब गई है। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। मुख्यमंत्री के बयान से साफ है कि कहीं न कहीं अब इस मामले में दो राज्यों के बीच सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस शासित पंजाब राज्य की पुलिस पर निशाना साधकर खट्टर ने खुद इसकी शुरुआत कर दी है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने खट्टर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने गिरेबान में झांकें। खुद पूरे घटनाक्रम के दौरान खट्टर सरकार की भूमिका सबके सामने है। खुद कछ ठीक से करते नहीं और सवाल कांग्रेस पर उठाते हैं।

सच्चाई जानने को हो सकता है नार्को टेस्ट

पंचकूला — हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत ने पुलिस को जिस कोठी में रहने की बात कही थी, वह कोठी लंबे समय से बंद पड़ी है तथा वहां रहने का कोई इंतजाम भी नहीं है। हनीप्रीत तथा उसकी साथी सुखदीप कौर को जांच के लिए गुरुवार सुबह पुलिस संगरूर जिला के भवानीगढ़ थाना होते हुए बठिंड़ा ले जाया गया। हरियाणा पुलिस दोनों को गुरुवार को पटियाला होते हुए पहले संगरूर जिला के भवानीगढ़ थाना ले गई, जहां वह कुछ देर रुकने के बाद सीधे बठिंडा  सुखदीप कौर की गणेश बस्ती में खाली पड़ी कोठी पर ले गई। करीब पौने घंटे तक पुलिस टीम उससे तथा सुखदीप से पूछताछ करती रही। पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है।इसके लिए पंचकूला कोर्ट में नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अर्जी लगाने की तैयारी में है। दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका नार्को टेस्ट करवाना चाहती है, जिसकी मांग एक पूर्व सेवादार ने भी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App