हरिद्वार में खेल महाकुंभ का आगाज

By: Oct 12th, 2017 12:02 am

धर्मनगरी में प्रदेशभर के 13 जनपदों से आए दो हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम

देहरादून— भल्ला कालेज स्टेडियम में मंगलवार को छठा राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता खेल कुंभ का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों के लगभग दो हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन के लिए आवश्यक है। अनुशासन व्यक्ति को उच्च स्तर तक पहुंचाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रतियोगिताओं और विद्यालयों से निकलकर छात्रों ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। विद्यालयी शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. आनंद भारद्वाज ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने कहा कि बच्चे चमकते हुए सितारों की तरह हैं और यही बच्चे उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि खिलाडि़यों को हार या जीत को खेल भावना से लेना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, दिग्विजय सिंह चौहान, सलीम सिद्धकी, डा. रणवीर सिंह, श्रीकांत चुरोहित, रीना राठौर, विमला आदि मौजूद रहे। षष्ठम राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छह सौ मीटर सब जूनियर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें प्रियांशु लाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आशीष ने दूसरा और राजीव राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश के 13 जनपदों से आए सभी खिलाडि़यों ने परेड़ का प्रदर्शन किया। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर दो की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं जीआईसी गैंडीखाता से आए 42 छात्र-छात्राओं के ग्रुप ने बैंड की प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App