हिमाचल को तीन अंक

By: Oct 18th, 2017 12:04 am

धर्मशाला— अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दूसरे रणजी मुकाबले में भी हिमाचल प्रदेश को फिर से तीन अंकों से ही संतोष करना पड़ा। गोवा ने अपनी दूसरी पारी में संभल कर बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 426 रन जोड़कर अपनी टीम को हार से बचा लिया। गोवा को चौथे दिन मंगलवार को खेल समाप्त होने पर हिमाचल के बिना पारी खेले ही दिन का खेल समाप्त हो गया।  हिमाचल बनाम गोवा रणजी मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम मात्र 255 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद हिमाचल ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। गोवा ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए दो विकेट गवाकर 426 रन जोड़ लिए। गोवा की ओर से दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर 137 और स्वपनील 167 रन बनाए। इसके अलावा शगुन कामत नाटआऊट 67 और अमोग देसाई नाटआउट 35 रन को योगदान दिया। दूसरी पारी में हिमाचल की गेंदबाजी गोवा के बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से धाराशाही हो गई, जिससे गोवा से हार का खतरा टल गया। चौथे दिन खेल समाप्त होने पर हिमाचल को तीन और गोवा को एक अंक प्रदान किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App