हिमाचल में जमानती सरकार

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

प्रधानमंत्री ने सीएम का नाम लिए बगैर बोला तीखा हमला

बिलासपुर – आभार रैली के मंच से प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बगैर राज्य की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है। जब उनसे दिल्ली में कांग्रेस के कुछ लोग मिलने आए थे तो बात चली कि सीएम व उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में संलिप्त है तो सीएम बदलते क्यों नहीं। इस पर उन कांग्रेसियों ने जवाब में कहा कि कैसे बदलें। पूरी पार्टी ही जमानत पर चल रही है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और युवराज भी जमानत पर हैं और हिमाचल सरकार का भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि पहले खबरें आती थी कि आज टूजी घोटाला, कोयला भ्रष्टाचार तो कोई अन्य घोटला, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसा नहीं हुआ? यही बदलाव है, जिसे हिमाचल में भी लाना है। एम्स प्रदेशवासियों के लिए संजीवनी लेकर आया है, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग एक साथ काम करेंगे। मध्य हिमाचल में यह प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान खुलेगा और लोगों को दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। एक तरह से यह स्ट्रेट ऑफ आर्ट बनेगा।

लाल-हरी टोपियों का मान-सम्मान

प्रधानमंत्री ने हिमाचल में राजनीतिक प्रतिष्ठा का सवाल बनी लाल-हरी टोपी का पूरा मान-सम्मान किया। इंडोर स्टेडियम में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें हरे रंग की किन्नौरी टोपी पहनाई और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद जब प्रधानमंत्री मंच पर आए तो लाल रंग की टोपी पहनी थी। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री का मान भी रखा और पार्टी का सम्मान भी, जबकि पिछले दिनों में शिमला में आयोजित स्वास्थ्य मंत्रालय के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भगवारूपी लाल टोपी को पहनने से साफ मनाही कर दी थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App