हिलटॉप स्कूल के पास हर जवाब

By: Oct 7th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  अग्रणी शिक्षण संस्थान डलहौजी हिलटॉप स्कूल डलहौजी में शुक्रवार को यशी धवन की स्मृति के उपलक्ष्य पर प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। स्कूल की अध्यक्ष पूनम धवन व वाइस प्रिंसीपल ठाकुर प्रवीण सिंह ने मुख्यातिथि का छात्रों संग वेलकम किया। प्रतियोगिता के कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय यशी धवन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।  श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। यशी धवन अंतर स्कूल तकनीकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मेजबान डलहौजी हिलटॉप पब्लिक स्कूल ने पहला, डलहौजी पब्लिक स्कूल ने दूसरा व बीपीएस सुरंगानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा, बीएसपी केन्द्रीय स्कूल सुरंगानी, डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी व डलहौजी हिलटॉप स्कूल डलहौजी ने हिस्सा लिया। बाद में मुख्यातिथि गौरव चौधरी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्त्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जो कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में अहम रोल अदा करती है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App