हुड्डा ने गिनाई कांग्रेस की उपलब्धियां

By: Oct 9th, 2017 12:02 am

साहा में दलित सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खट्टर सरकार पर भी साधा निशाना

अंबाला – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को अंबाला मंडल के साहा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना की अध्यक्षता में आयोजित दलित सम्मेलन में समाज के लोगों व प्रदेश भर से जुटे समाज के नेताओ से रूबरू हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कि दलित प्रेम की पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण कांग्रेस के दस साल के शासन काल में बतौर सरकार के मुखिया उनका पूरा फोकस दलित समाज के लिए कल्याणकारी योजना बनाने और लागु करने पर रहा। हमने देखा की दलित समाज के अधिकतर लोग गरीबी रेखा से निचे हैं व उन्हें आवास, पेयजल व बच्चों की शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सात अक्तूबर, 2007 को झज्जर रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गरीबी रेखा से निचे आने वाले प्रत्येक परिवार को 100-100 गज के आवासीय प्लाट हमारी सरकार के फैसले के अनुसार मुफ्त में देने की घोषणा की।  2014 तक उपरोक्त घोषणा पर अमल करते हुए प्रदेश के 382000 परिवारों को कब्जा दे दिया गया व हर प्लाटधारी को गृह निर्माण के लिए 91 हजार रुपए की राशि देनी शुरू की । दलित समाज के प्रत्येक घर में फ्री में पानी की टंकी और नल की व्यवस्था की तथा छात्रों को मुफ्त में पाठ्यसामग्री मुहैया करवाई और वजीफे में तीन-चार गुणा बढ़ोतरी की गई। हुड्डा ने कहा, बीजेपी सरकार ने हमारी दलित समाज हितेषी मुहीम को आगे बढ़ाने की बजाय उलटे उस पर ब्रेक लगा दिए। आज बीजेपी सरकार के पास दलित हित में किया कोई काम गिनवाने लायक नहीं है। हुड्डा ने एलान किया दलित विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक लड़ेगी। हुड्डा के संबोधन से पहले समाज के अगवा लोगों व नेताओं ने हुड्डा काल में दलितों के हित किए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रदेश भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की।  दलित समाज के नेताओं ने ये आशा जताने में संकोच नहीं किया की हुड्डा के नेतृत्व में वो पुराने अच्छे दिन फिर आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App