होशियारपुर में दाल चोरी मामले में चार निलंबित

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

अमृतसर— गुरुद्वारा गरना साहिब बोदल जिला होशियारपुर में हुई दाल चोरी के मामले में एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो किरपाल सिंह बडूंगर ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुरिंदरपाल सिंह, स्टोर कीपर सर्बजीत सिंह, इंद्रतीज सिंह और माली दीवान चंद शामिल है।  एसजीपीसी के सचिव रूप सिंह ने इस संबंध में बताया कि एसजीपीसी के फ्लाइट विभाग की ओर से जब गुरुद्वारा गरना साहिब के स्टाक चैक किया गया तो पता चला कि भारी मात्रा में दाल चोरी हुई है। यह चोरी की गई दाल उक्त आरोपियों ने मिली भगत करके मनजीत करियाना स्टोर जलाल चक्कियां दी दुकान पर बेच दी थी। फ्लाइंग विभाग ने यह चोरी की बेची गई दाल भी स्टोर से बरामद कर ली है, जिसको मुख्य रख सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुघर में संगत की राशि के सहयोग से काम चलता है। दोषी पाए जाने वालों के लिए कोई भी स्थान नहीं है। इनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App