15 अक्तूबर से स्टेट टेनिस टूर्नामेंट

By: Oct 7th, 2017 12:02 am

हरियाणा खेल महाकुंभ-2017, तेजली खेल परिसर यमुनानगर में खूब खेलेंगे खिलाड़ी

यमुनानगर – हरियाणा खेल महाकुंभ-2017 के अंतर्गत भारोतोलन तथा लॉन टेनिस खेलों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर, 2017 तक तेजली खेल परिसर यमुनानगर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में इन खेलों को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में इन राज्य स्तरीय भारोतोलन व लॉन टेनिस की खेलों के आयोजन व देखरेख के लिए जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक को ऑवर आल इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भारोतोलन व लॉन टेनिस की इन राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रदेशभर के विभिन्न आयु वर्ग के हजारों पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे जो चार दिनों तक 15 अक्तूबर से लेकर 18 अक्तूबर तक भारतोलन व लॉन टेनिस की खेल प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाएंगे। उपायुक्त श्री खरब ने पुलिस विभाग को खिलाडि़यों की सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को खिलाडि़यों की चिकित्सा व्यवस्था, बिजली वितरण निगम को बिजली के उचित व्यापक प्रबंध करने, जीएम रोडवेज को बस स्टैंड जगाधरी व यमुनानगर से खिलाडि़यों को तेजली खेल परिसर तक लाने व ले जाने, जन स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग को तेजली खेल परिसर व जहां पर खिलाड़ी चार दिनों तक ठहरेंगे, के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने तथा स्थायी के साथ-साथ अस्थायी शौचालयों की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तेजली खेल परिसर में सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध करें। इस अवसर पर आयोजित बैठक में जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, डीएसपी मदन लाल, डीएफएससी सुरेंद्र सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App