300 घंटे में बनाई केक ड्रेस

By: Oct 25th, 2017 12:04 am

खूबसूरत डिटेलिंग और डिजाइन के साथ बनी यह वेडिंग ड्रेस जिस किसी ने भी देखी, उसके मुंह से तारीफ ही तारीफ           निकली । जब बताया गया कि इसे पहना ही नहीं जा सकता तो शादी का जोड़ा खरीदने आई युवतियां निराश हो गईं। सबके मन में बस यही सवाल था कि आखिर इस खूबसूरत ड्रेस को क्यों नहीं पहना जा सकता। जब इसके पीछे की वजह बताई गई तो सबके होश उड़ गए।  डिजाइनर्स ने बताया कि इस ड्रेस को केक से बनाया गया है। इस ड्रेस को इतनी बारीकी से बनाया गया है कि कोई बोल ही नहीं सकता कि यह कपड़े से बनी नहीं, बल्कि केक ड्रेस हैं। इसे बनाने में कुल 300 घंटे का समय लगा। फनी एंड फंकी केक्स नाम की कंपनी चला रही यवीटी मरनर ने अपनी साथी इलवा के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया। इस केक का वजन करीब 70 किलो है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App