31 तक गाडि़यों की फ्री सर्विस

By: Oct 29th, 2017 12:04 am

टाटा मोर्ट्स का ग्राहक सेवा महोत्सव शुरू, लगाई 1500 वर्कशॉप्स

चंडीगढ़— टाटा मोर्ट्स ने ग्राहक सेवा महोत्सव शुरू करने की घोषणा की है। यह ग्राहकों और चैनल पार्टनर्स के बीच काफी लोकप्रिय आयोजन है, जिसके तहत टाटा मोर्ट्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों के मालिकों के लिए 31 अक्तूबर तक भारत भर में सभी 1500 वर्कशॉप्स पर वाहनों की मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में ग्राहक संवाद अभियान भी शुरू किया है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक वाहन के ग्राहकों और वाहन बेड़े के मालिकों को इनोवेटिव उत्पादों के बारे में शिक्षित करना है। इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा मोर्ट्स लिमिटेड में सीनियर वाइस-प्रेजिडेंट, कस्टमर केयर (डोमेस्टिक एवं आईबी) सीवीबीय आर रामाकृष्णन ने कहा, टाटा मोर्ट्स में हमारा लक्ष्य निरंतर नई टेक्नोलॉजी के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है, जिससे हमारे ग्राहकों को बिक्री बाद सेवा का सुखद अनुभव सुनिश्चित हो सके। 1954 में पहले ट्रक को पेश करने के साथ ही टाटा मोर्ट्स ने ग्राहक अनुभव में सुधार की राह प्रशस्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। ग्राहक संवाद महोत्सव ग्राहकों और चैनल पार्टनर्स के साथ जुड़ने की एक विशेष पहल है, जिसमें उन्हें विशिष्ट सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान की जाती है।  सर्वश्रेष्ठ स्तर की सेवाएं मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए टाटा मोर्ट्स ने स्पेयर पार्ट्स, लेबर, ल्यूब्रिकेंट्स और प्रोफाइल इंजन की खरीद पर आकर्षक छूट की भी पेशकश की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App