358 एटीएम पर ताला

By: Oct 29th, 2017 12:04 am

नोटबंदी के बाद बदलाव, कैशलैस हो रहे शहर

चेन्नई— क्या भारतीय अब कैशलेस होते जा रहे हैं? बैंक जिस तरह से लगातार एटीएम बंद करते जा रहे हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है। इस साल जून से अगस्त के दौरान देश में अब तक बैंकों की ओर से 358 एटीएम बंद किए जा चुके हैं। इस तरह देश में एटीएम की संख्या में 0.16 फीसदी की कमी आ चुकी है। भारत में यह बदलाव बहुत तेजी से आया है, क्योंकि बीते चार सालों में एटीएम की संख्या में 16.4 फीसदी की तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि बीते एक साल में यह ग्रोथ कम होकर 3.6 पर्सेंट पर ही सिमट गई है। यह पहला मौका है, जब एटीएम की संख्या बढ़ने की बजाय घटने लगी है। नोटबंदी के बाद शहरों में एटीएम के इस्तेमाल में कमी और आपरेशनल कास्ट में इजाफा होने के चलते बैंकों को अब एटीएम की व्यवस्था की समीक्षा करनी पड़ रही है। देश में भारतीय स्टेट बैंक का सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क है। जून में एसबीआई के देश भर में एटीएम की संख्या 59291 थी, जो अगस्त में घटकर 59200 ही रह गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App