62 हजार के सिक्कों से खरीदा स्कूटर

By: Oct 26th, 2017 12:02 am

दिवाली महापर्व के मौके पर यूं तो हजारों-लाखों गाडि़यां बिकी होंगी, मगर जयपुर में इन भाई-बहन ने जिस तरह एक स्कूटर खरीदा वह चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। दिवाली की शाम शोरूम बस बंद ही होने वाला था कि 13 साल का एक लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ दो बैग में सिक्के भरकर दाखिल हुआ और उन्हीं सिक्कों से स्कूटर खरीदने के लिए स्टाफ से बात करता है। यश इन 62 हजार रुपए के सिक्कों से अपनी बड़ी बहन के लिए स्कूटर खरीदने आया था। इतने सिक्के देखकर शोरूम कर्मचारियों ने पहले तो इनकार कर दिया, मगर जब उन्हें पूरी कहानी पता चली तो शोरूम मैनेजर स्कूटर देने के लिए तैयार हो गए। शोरूम स्टाफ को पूरे सिक्के गिनने में दो से अढ़ाई घंटे का वक्त लगा। इन भाई-बहन की कहानी को यूपी पुलिस की 1090 हेल्पलाइन के आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। इस बारे में बात करने पर डीलर संतोष कुमार ने  बताया, हमारे पास ऐसे कस्टमर्स आते रहते हैं, जो अमाउंट सिक्के में लाते हैं। मगर ऐसे मौके कभी-कभार ही आते हैं, जब कोई पूरा अमाउंट सिक्कों में लेकर आए। उधर बहन के लिए पॉकेटमनी से स्कूटर खरीदने वाले यश ने बताया, हम दोनों ने अपनी पॉकेट मनी से ये पैसे बचाए थे। ज्यादातर सिक्के मिलते थे। नोट मिलते तो हम इस डर से सिक्कों में बदलवा लेते कि कहीं खर्च न हो जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App