68 सीटों पर लड़ेगी बसपा

By: Oct 2nd, 2017 12:01 am

नेरचौक — बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी हिमाचल में समतामूलक समाज की स्थापना के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी। यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी कमल जाटव ने नेरचौक में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने बारी-बारी से दोनों पार्टियों कांग्रेस और भाजपा का शासन देख लिया है और जनता दोनों दलों से निराश है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल की जनता समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करेगी, ताकि विकास और सरकार की योजनाओं का फायदा हर वर्ग को मिले। कमल जाटव ने कहा कि इस बार सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के पास रहेगी। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव नारायण आजाद, मंडी जिला के कोषाध्यक्ष हरनाम सिंह, बल्ह के अध्यक्ष हरदेव सिंह और बल्ह से प्रत्याशी के तौर पर प्रोजेक्ट किए गए प्रेम कुमार हवाल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App