849 मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले जिला बिलासपुर के 849 मेधावियों को लैपटॉप मिलेंगे। इनमें 504 मैट्रिक तथा 342 प्लस टू के स्टूडेंट परिणामों के आधार पर चयनित हुए हैं। मेधावियों को ये लैपटॉप राजीव गांधी डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत वितरित किए जाएंगे। लैपटॉप प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा जारी किया गया निर्धारित प्रपत्र (प्रफोरमा) संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य या फिर मुख्याध्यापक से सत्यापित करवाना होगा। स्टूडेंट्स अपना लैपटॉप उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय बिलासपुर से सुबह दस से पांच बजे तक ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की कक्षाओं के वार्षिक परिणाम के आधार पर लैपटॉप के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें जिला बिलासपुर में इस साल 849 मेधावी विद्यार्थियों को ये लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इनमें दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर 504 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। ये लैपटॉप मैट्रिक कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर 694 से लेकर 614 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी स्टूडेंट को मिलेंगे। जमा दो के 342 स्टूडेंट  लैपटॉप के लिए चयनित हुए हैं। प्लस टू सांइस परीक्षा परिणाम के आधार पर 482 से लेकर 433 अंक प्राप्त करने वाले 133 पात्र विद्यार्थी, जमा दो कॉमर्स के 458 से 401 तक अंक प्राप्त करने वाले 40 बच्चे तथा आर्ट्स के परीक्षा परिणाम के आधार पर 468 से 378 अंक प्राप्त करने वाले 172 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे। विद्यार्थियों की मैरिट सूचि तथा निर्धारित प्रपत्र उच्च शिक्षा निदेशालय की साइट पर उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App