हाकी में बादशाह, क्रिकेट में फकीर

By: Oct 23rd, 2017 12:07 am

कोहली की विराट पारी पर लाथम-टेलर भारी

मुंबई – टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में छह विकेट की हार का सामना करना पड़ा है। अपेक्षाओं के विपरीत कीवी टीम ने मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को करारी हार के लिए मजबूर कर दिया। अपने करियर के 200वें मैच में शतकीय पारी खेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथ निराशा लगी, वहीं कीवी टीम की जीत का ज्यादा श्रेय टॉम लाथम (103*) और रास टेलर (95) को जाता है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में आठ विकेट पर 280 रन बनाए, लेकिन इस स्कोर को न्यूजीलैंड टीम ने महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी टीम की इस जीत में रॉस टेलर और टॉम लाथम हीरो साबित हुए, जिन्होंने 80 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की, जहां लाथम ने जहां नाबाद शतक (103 रन )जमाया, वहीं रॉस टेलर 95 रन बनाकर मैच के अंतिम क्षणों में पैवेलियन लौटे। लाथम ने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर कीवी टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की। दबाव अब टीम इंडिया पर है। टीम हार के बाद 0-1 से पिछड़ गई है, ऐसे में दूसरे मैच में  उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

31वां शतक जड़ा पोंटिंग पछाड़े, अब सिर्फ सचिन आगे

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वनडे करियर का 31वां शतक जड़ा। इसके साथ ही कोहली अब वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग के नाम 30 वनडे शतक थे। उन्होंने 378 वनडे खेलकर यह मुकाम हासिल किया था और विराट ने 200वें मैच में ही यह आंकड़ा पार कर लिया। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App