अंतिम दौर… किशन कपूर ने संभाला ओबीसी का गढ़

By: Nov 7th, 2017 12:10 am

धर्मशाला —  धर्मशाला के सत्ता संग्राम में मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने भारी बल्ले से धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी है। अंतिम दौर में किशन कपूर ओबीसी अपने पुराने गढ़ यानी निचले इलाकों में डट गए हैं। ग्रामीण बहुल निचले इलाकों में 25 हजार से ज्यादा वोटर्ज हैं। यह वही इलाका है, जहां से लोगों का भारी समर्थन पाकर कभी किशन कपूर ने अपना सियासी सफर शुरू किया था। सोमवार को किशन कपूर ने इन क्षेत्रों के ढगवार, छैंटी, बनवाला व बगली सहित अन्य गांवों का दौरा किया। श्री कपूर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सुधीर शर्मा ने निचले इलाकों की बुरी तरह अनदेखी की है। गावों में पीने को पानी नहीं है, और बत्ती के गुल होने पर विद्युत व्यवस्था की बहाली के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया रोक दिया। इस कारण गांवों के रास्तों की हालत बद से बदत्तर हो गई है। किशन कपूर ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो चुनाव जीतने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास होगा। किशन कपूर ने आरोप लगाया कि सुधीर शर्मा ने निचले क्षेत्रों से किसी को भी पनपने नहीं दिया। श्री कपूर ने वादा किया कि भाजपा सरकार आने पर पूरे हलके का एक समान विकास किया जाएगा। निचले क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाएगा। निचले क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से वाकिफ श्री कपूर कई जगह खेतों में जाकर किसानों से मिले, तो कई जगह अपने नेता के आने की बात सुनकर कई लोग खेतों में कामकाज छोड़ कर उनसे मिलने पहुंचे। बहरहाल सत्ता के पावर प्ले के अंतिम ओवरों में किशन कपूर बढ़त लेने की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके उपरांत योल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार ने किशन कपूर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

शांता बोले, सरकार में वरिष्ठ मंत्री बनेंगे कपूर

योल में आयोजित जनसभा में भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। किशन कपूर सरकार में वरिष्ठ मंत्री होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि किशन कपूर को भारी से भारी मतों से जिताकर कामयाब करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App