अक्षय बन गए सुपर हीरो

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में कुर्ता-पयजामा पहने अक्षय एक दम देशी लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षय रुई के ढेर पर खड़े नजर आ रहे हैं।  पोस्टर की हाइलाइट की बात करें तो वह है इसकी टैगलाइन। इस पोस्टर पर अक्षय यानी पैडमैन को ‘सुपर हीरो’ बताया गया है । इस पोस्टर को अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके कैप्शन दिया, ‘सुपरहीरो है ये पगला, आ रहा है 26 जनवरी को, 2018 को पैडमैन। इससे पहले संडे को भी अक्षय ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में उनका आधा चेहरा ढका हुआ था। इस पोस्टर में अक्षय बिलकुल देशी अंदाज में दिख रहे हैं। बता दें कि पैडमैन पद्म पुरस्कार विजेता अरुणाचलम मुरुगनाथन की बायोपिक पर आधारित है। वह महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूक करते हैं। इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में अक्षय के साथ सोनम और राधिका आप्टे काम कर रही है। पोस्टर में कुर्ता-पयजामा पहने अक्षय एक दम देशी लुक में नजर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App