अफगानिस्तान-पंजाब बढ़ाएंगे व्यापार

By: Nov 24th, 2017 12:01 am

चंडीगढ़ में अफगानिस्तान के राजदूत ने सीएम अमरेंदर सिंह संग मुलाकात कर रखे प्रस्ताव

 चंडीगढ़— अफगानिस्तान के पंजाब से नजदीकी पारंपरिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शायदा मुहम्मद अब्दाली ने अमृतसर-काबुल हवाई गलियारे को पुनः सृजित करने और 1500 टन माल  के व्यापार के लिए पायलट प्रोजैक्ट का प्रस्ताव किया है। राजदूत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह से मिले और अफगानिस्तान और पंजाब में व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए बड़ी संभावनाओं संबंधी विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में ऐतिहासिक संबंध हैं। उन्होंने पटियाला स्टेट के संस्थापक बाबा आला सिंह संबंधी कृपाल सिंह की तरफ  से लिखी गई एक किताब राजदूत को भेंट की। इस किताब में पंजाब के अफगानिस्तान से संबंधों की व्याख्या की गई है,  इसलिए कैप्टन अमरेंदर सिंह ने इन संबंधों को और मजबूत बनाने और व्यापारिक सरगर्मियां चलाने के लिए भारी उत्सुकता दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सदियों पुराने संबंध हैं और हमें यह संबंध और मजबूत बनाने चाहिए, जिससे एक-दूसरे की प्रगति में योगदान डाला जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब और अफगानिस्तान की एक-सी आर्थिकता है और दोनों ही कृषि पर केंद्रित हैं। राजदूत ने मालभाड़ा के व्यापार के लिए एक व्यापारिक गलियारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का सुझाव दिया, जिससे दवा वस्तुएं, इंजीनियरिंग उत्पाद, कमी, डेरी उत्पाद, ताजा एवं सूखे मेवे, मीट, प्रोसैसड भोजन और दूध पाउडर का व्यापार किया जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पंजाब अफगानिस्तान से मीट उत्पादों का आयात करें। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव में भारी रुचि दिखाई और आधिकारियों को इस संबंधित अफगानिस्तान से आगे और विचार-विमर्श करने और पायलट प्रोजेक्ट संबंधी रूप रेखा तैयार करने के लिए कहा, जो सूबो में उद्योग को बढ़ावा देने की सूबा सरकार की कोशिशों में योगदान होगा। अफगानिस्तान के राजदूत ने अमृतसर का पहला दौरा किया है। उन्होंने पंजाब में अफगानिस्तान के नौजवानों की शिक्षा के लिए बड़ी संभावनाएं भी देखीं। इस समय भारत में तकरीबन 16 हजार अफगान विद्यार्थी हैं। मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और सलाहकार बागबानी हिम्मत सिंह भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App