अब स्कूलों में लौटेंगे 55 हजार टीचर

By: Nov 11th, 2017 12:15 am

प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के बाद बाधित पढ़ाई को पूरा करवाने को शुरू होगी कसरत

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 चुनावों के बाद स्कूलों में 55 हजार से अधिक शिक्षक लौटेंगे। चुनावी समर के चलते स्कूलों में बाधित होने वाली पढ़ाई को पूरा करवाने को अब चुनावी ड्यूटियां निभाने के बाद कड़ी कसरत करनी होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में दिसंबर से फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। साथ ही प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीन माह बाद मार्च के पहले सप्ताह में फाइनल परीक्षाएं करवाई जानी हैं। ऐसे में लाखों छात्रों की बोर्ड सहित स्कूलों की फाइनल परीक्षाओं से पहले अध्यापकों की ड्यूटियों और प्रैक्टिस ने पढ़ाई को खूब बाधित किया है, जिसके कारण अब शुक्रवार और उसके बाद सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई अपनी पटरी पर लौट सकेगी। प्रदेश के 55 हजार से अधिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने पिछले कई दिनों से लोकतंत्र के इस पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इस माह को स्कूल में पढ़ाई के लिए महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उधर, प्रांरभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा दीपक किनायत ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई ड्यूटियों को निर्वहन करने के बाद अब स्कूलों में शिक्षकों ने पढ़ाई का जिम्मा संभाल लिया है।

सोमवार से छात्रों को मिलेगी राहत

विधानसभा चुनावों में ड्यूटियां पूरी करने के बाद शुक्रवार को शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही ड्यूटियां भी ज्वाइन करनी थी। इसके साथ ही अब स्कूलों में दूसरे शनिवार और रविवार की अवकाश आ गया है। ऐसे में स्कूलों में सूचारू रूप से पढ़ाई सोमवार से ही शुरू हो पाएगी। ऐसे में लंबे समय से फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अपने अध्यापकों का इंतजार करने वाले छात्रों को भी राहत मिल सकेगी। इससे शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं में शिक्षक तैयारियां करवा सकेंगे। वहीं मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को महत्त्वपूर्ण अभ्यास करवा पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App