अभी और सताएगी शुष्क ठंड

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

 नालागढ़ — बेशक सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है और हल्की बारिश भी हुई है, लेकिन बावजूद इसके लोग शुष्क ठंड की मार झेल रहे है, वहीं किसान भी बारिश के लिए बरबस इंतजार कर रहे है। बारिश न होने से लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही है और मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, यानी लोगों को अभी और शुष्क ठंड का सामना करना पड़ेगा। सुबह शाम व रात्रि में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है। बदले मौसम में सुबह शाम व रात्रि में ठंड बढ़ जाने से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आने लगे है। जानकारी के अनुसार शुष्क मौसम अभी लोगों की दिक्कतों में और इजाफा करेगा। हालांकि 18 नवंबर की सुबह क्षेत्र में हल्की सी बारिश हुई, लेकिन वह बारिश नाकाफी थी और लोग शुष्क ठंड की ही मार झेल रहे है। बारिश न होने से लोग मौसम के बदले मिजाज से लोग वायरल की चपेट में आ रहे है। नालागढ़ में आए दिन वायरल के मामले सामने आ रहे है और लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए आ रहे है, जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, गला आदि रोगों संबंधी है। सुबह और शाम सहित रात्रि में ठंड और जबकि दिन में धूप से लोग सर्दी गर्मी का शिकार बन रहे है और विभिन्न रोगों की जकड़ में आ रहे है। मौसम के बदले मिजाज से सुबह शाम व रात्रि में सर्द मौसम का माहौल बना रहता है, जो लोगों को भारी पड़ रहा है, जिसके चलते लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। बारिश न होने से किसानों को अब परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है और खेतों में फसलों की बिजाई का कार्य नहीं हो पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App