अमरावती स्कूल में वार्षिकोत्सव

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

पंचकूला में बच्चों ने कार्यक्रम में पेश कीं मनमोहक प्रस्तुतियां

पिंजौर — अमरावती विद्यालय ने कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि सीबीएसई पंचकूला जोन के क्षेत्रीय अधिकारी डा. जोसेफ , एम्मानुएल ने किया। समारोह में प्रबंधन समिति के कुलपति कुलवंत सिंह एवं उपकुलपति कुलभूषण गोयल विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता गणेश वंदना व शक्ति स्वरूपा दुर्गा स्तुति से हुई। समारोह में समाज में व्याप्त बुराइयों पशु-पक्षियों, बच्चों व स्त्रियों पर हो रहे अत्याचारों को नृत्य व नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। आज के भौतिकवादी युग में माता-पिता का बच्चों से अंकों के प्रति अपेक्षित भाव व जीवन के संध्याकाल में वृद्धों के एकांकीपन व पाश्चात्य जीवन की नकल कर वृद्धों को वृद्धाश्रम में भेजना आदि दृश्यों का मार्मिक चित्रण कर समाज के पाश्चात्य लोक दिखावे पर करारा प्रहार किया गया। बच्चों ने संदेश दिया कि यदि वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम को एक कर दिया जाए,  तो माता-पिता को बच्चे व बच्चों को माता-पिता मिल जाएंगे। विद्यालय की निर्देशिका अंबिका मेनन ने वर्षभर की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए आगामी साल में किए जाने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कुलवंत सिंह एवं कुलभूषण गोयल ने सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को श्रेय दिया। अंबिका मेनन व प्रधानाचार्या मनीषा डोगरा को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अंजु गोयल, हरगोबिंद गोयल, मीना गोयल,सुमन शर्मा भी उपस्थित थे। शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App