अमरीका को फिर खटका मसूद

By: Nov 9th, 2017 12:10 am

अजहर को बताया बुरा आदमी, वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग

वाशिंगटन— अमरीका ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर बहुत बुरा आदमी है और उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना चाहिए। पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अजहर को आतंकी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र में हुए प्रयास को चीन द्वारा बाधित किए जाने पर अमरीका ने यह कहा है। अजहर पाकिस्तान में रहता है। उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन का समर्थन हासिल था। इस प्रस्ताव को पिछले हफ्ते चीन ने चौथी बार रोक दिया और इसकी वजह बताई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध समिति के सदस्य इस पर एकमत नहीं हैं। अजहर का बनाया आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में पहले से शामिल है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने चीन के कदम पर पूछे गए सवाल के बारे में कहा कि हम निश्चित रूप से मानते हैं कि वह बहुत बुरा व्यक्ति है। हम चाहते हैं कि उसे इस सूची में शामिल किया जाए। नोर्ट ने कहा कि उसे प्रतिबंधित सूची में शामिल करने पर समिति में बातचीत हो रही है। संयुक्त राष्ट्र के तहत वह सूची गोपनीय है इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। चीन के कदम के बारे में तो आपको चीन की सरकार से ही पूछना पड़ेगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन निश्चित ही हमारा मानना है कि वह बहुत बुरा व्यक्ति है। नोर्ट ने बताया कि अमरीकी कानून के तहत वह जैश-ए-मोहम्मद को विदेशी आतंकी संगठन मानते हैं। परिषद की अल कायदा प्रतिबंध सूची के तहत जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रयास को चीन लगातार बाधित कर रहा है। चीन सुरक्षा परिषद का वीटो शक्ति प्राप्त स्थायी सदस्य है। अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित करने के अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन से समर्थन प्राप्त प्रयास पर चीन ने अगस्त माह में तकनीकी रोक को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App