अवार्ड जीतने वाली फिल्मों से नफरत

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

बालीवुड अभिनेता और समाजसेवी नाना पाटेकर अपनी बोल्ड-बेबाक राय और तेजतर्रार अंदाज में बयानबाजी के लिए बेहद मशहूर हैं। गोवा में चल रहे भारत के 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी 2017) के दौरान नाना की मराठी फिल्म नट सम्राट का प्रदर्शन पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स द्वारा आयोजित मोबाइल थियेटर में किया गया। मोबाइल थियेटर के तीन स्क्रीन इफ्फी के बाइस्कोप विलेज में लगाए गए हैं। इस मौके पर लोगों से रू-ब-रू हुए नाना ने अपने समय में बाइस्कोप के जरिए फिल्म देखने-दिखाने के दिलचस्प अनुभवों को शेयर किया। नाना ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि उन्हें वह फिल्में बिलकुल भी नहीं पसंद हैं जिन फिल्मों को देश-दुनिया में खूब अवार्ड मिलते हैं। नाना कहते हैं, ‘मेरी फिल्म परिंदा, अग्निसाक्षी और क्रांतिवीर आर्ट फिल्म नहीं थी, लेकिन इन तीनों फिल्मों को नेशनल अवार्ड मिला था। फिल्मों को कामर्शिल और आर्ट जैसे शब्दों में नहीं बांधना चाहिए। एक सच बात कहूं तो मुझे आप लोग माफ कर देना, मुझे वह फिल्में बिलकुल अच्छी नहीं लगती, जरा भी पसंद नहीं आती जिनको देश-दुनिया में तमाम अवार्ड मिलते हैं, लेकिन उन फिल्मों को कोई देखने नहीं जाता, मुझे ऐसी फिल्मों से नफरत है। मुझे लगता है फिल्में ऐसी बननी चाहिए जो एक सामान्य पढ़े-लिखे व्यक्ति को भी समझ में आनी चाहिए और एक बहुत-पढ़े लिखे व्यक्ति को भी समझ आए, कहने का मतलब है, ऐसी फिल्में बनाई जाएं जो हर वर्ग के लोग बहुत ही आसानी से समझ सकें। देश के किसानों और जवानों के बारे में बात करते हुए नाना ने कहा, ‘हम दो लोगों को हमेशा भूल जाते हैं, एक किसान और दूसरा जवान। मैं अपनी कमाई का 10वां हिस्सा जवानों को समर्पित करता हूं। हमें किसी भी तरह का धन यह सोच कर नहीं जोड़ना चाहिए कि कल क्या होगा, कल और बेहतर होगा। कुछ लोग अपने बच्चों के लिए कमाकर रखते हैं, बच्चे अपाहिज तो हैं, नहीं… तो फिर उनके लिए कमाकर रखने की जरूरत बिलकुल  नहीं है। जमा किया हुआ धन आप ऊपर अपने साथ भी नहीं ले जा सकते हैं, आपका सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा। मैं किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन आज इस समय महाराष्ट्र की सरकार किसानों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। कल गलत काम करेगी तो मैं बुरा भी कहूंगा। उन्होंने कहा कि  मुझे फिल्में बिलकुल अच्छी नहीं लगती, जरा भी पसंद नहीं आती जिनको देश-दुनिया में तमाम अवार्ड मिलते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App