अशिक्षा-गरीबी बने मानव तस्करी की वजह

By: Nov 25th, 2017 12:07 am

बीबीएन — महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन स्कूल ऑफ  लॉ में ‘मानव तस्करीः वैश्विक और स्थानीय आयाम’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अतंरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू-कश्मीर के कुलपति डा. (प्रो.) महराज-उद-दीन-मीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता भी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के (रिटायर्ड) जस्टिस परमजीत सिंह धालीवाल, डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा तथा विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, विधि संकाय की निदेशक डा. शामिया तबस्सुम, रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स सहित अन्य उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड कमिश्नर आबकारी एंव कराधान विभाग डा. देवेंद्र कुमार ने शिरकत की।  इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. (प्रो.) महराज-उद-दीन-मीर ने गरीबी, बेरोजगारी, एवं अशिक्षा को मानव तस्करी का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि यह वैयक्तिक समस्या न होकर संगठित अपराध के रूप में फल-फूल रहा है। महाराजा अंग्रसेन विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने सभी मेहमानों का विधिवत स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया तथा बताया कि सम्मेलन में विभिन्न शिक्षाविद्वों, रिसचर्स और विधि पेशेवरों द्वारा प्रस्तुत किए गए रिसर्च पेपर्स व उनके निष्कर्ष को पुस्तक रूप में संबंधित अथॉरिटीज को भेजा जाएगा। डा. गुप्ता ने मानव तस्करी के वैश्विक स्वरूप को बतलाते हुए नेपाल और बांग्लादेश से होने वाली नाबालिग लड़कियों की तस्करी पर गंभीर सवाल चिन्हित किए।   विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त जस्टिस परमजीत सिंह धालीवाल ने विषय से संबंधित अपने विचार रखे और मानव तस्करी को रोकने के लिए बने विभिन्न कानून प्रक्रियाओं और उसमें हुए विभिन्न बदलावों के बारे में जानकारी दी। डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा ने मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस महकमे द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। विधि संकाय की निदेशक डा. शामिया तबस्सुम ने संगोष्ठी के उद्देश्य मानव तस्करी की अवधारणाओं तथा उसके मुख्य बिंदुओं को इंगित किया। उनके अनुसार मानव तस्करी का प्रयोग वेश्यावृत्ति, बाल मजदूरी, ड्रग तस्करी आदि अनैतिक कार्यों के लिए किया जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने कहा कि वकीलों तथा कानूनविद्वों को वकालत का पेशा नैतिकता  और समाजसेवा के रूप में अपनाना चाहिए।

न्यूज लैटर व पुस्तक का विमोचन

संगोष्ठी में स्कूल ऑफ लॉ के न्यूजलेटर ‘न्यायदीप’ के दूसरे संस्करण व संगोष्ठी से आधारित शोध पत्रों से रचित पुस्तक तथा विधि संकाय की निदेशक डा. शामिया तबस्सुम द्वारा ‘बौद्विक संपदा अधिकार’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी  किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App