आईईसी यूनिवर्सिटी में मनाया संविधान दिवस

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

 बीबीएन — आईईसी यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट ने 68 वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 117 बच्चों ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। एएसपी बद्दी एन के शर्मा ने संविधान दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा पीढ़ी , वकील  और पुलिस संविधान के रक्षक हैं, और सभी को ही संविधान का पालन व समान करना चाहिए। लॉ विभाग के छात्रों ने भी संबधित विषय पर भाषण, लघु नाटिका, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता में उत्साह से हिस्सा लिया। आईईसी यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ओपी शर्मा ने बताया कि यह दिन भीमराव अंबेडकर के महान योगदान और उनके विचारों के प्रसार के  लिए समर्पित है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लॉ विभाग के अध्यक्ष डा. भूपेंद्र जोधटा ने मुख्यातिथि एनके शर्मा व बद्दी स्कूल के शिक्षक जीतेंद्र, नरेंद्र , ममता, व कंचन शर्मा का आभार जताया। इस दौरान ओएसडी विजय अग्रवाल सहित अन्य  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App