आईएमआई के कोर्सों में दाखिले शुरू

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— देश के प्रख्यात बी-स्कूलों में से एक इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट (आईएमआई) अपने चार प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों – पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनांशियल सर्विसेज, और एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए नामांकन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। फार्म भरने की आखिरी तारीख चार दिसंबर है, वहीं ईएक्स पीजीडीएम में प्रवेश चाहने वालों के लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी, 2017 है। आईएमआई-नई दिल्ली के महानिदेशक डा. देबाशीष चटर्जी ने कहा कि  विविध प्रबंधन अनुशासन, शैक्षणिक और कॉरपोरेट अनुभव वाले फैकल्टी सदस्यों की अनुभवी टीम से संस्थान को छात्रों के समग्र विकास के साथ-साथ भारत में अनुशासन के तौर पर प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाने में मदद मिली है। इनमें से पीजीडीएम, पीजीडीएम (एचआरएम) और पीजीडीएम (बीएंडएफएस) दो वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App