आईटीआई ट्रेनियों को सरकारी नौकरी

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – उपायुक्त रोहतास सिंह खरब द्वारा 15 नवंबर को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों इत्यादि में कार्यरत कुल कर्मचारियों का दस प्रतिशत तक आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को शिक्षुक लगाया जाना है। अतःसभी आईटीआई पास ट्रेनरों को सूचित किया जाता है कि वे अप्रेंटिस करने हेतु विभाग की साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट अपरेंटिसशिप डाट जीओवी डाट इन पर जाकर अपना अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत जिला में स्थित सरकारी व गैर-सरकारी विभागों में खाली सीटों के प्रति चार दिसंबर से पूर्व अप्लाई करें, ताकि उन्हें अप्रेंटिस लगाया जा सके। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर के प्रधानाचार्य  बलवंत सिंह ने बताया कि अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्र को अपना एक फोटो, दसवीं तथा आईटीआई पास का प्रमाण-पत्र,  आधार कार्ड, अपनी ई-मेल आईडी व अपने मोबाइल नं. की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों ने पहले से अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और उनका आधार नं. इसमें नहीं जुड़ा है वह अपना आधार नं. अब अप्रेंटिस पोर्टल पर दिए गए  अप्रेंटिस लिंक सपदा खोलते हुए एडिट माई प्रोफाइल में जाकर जोड़ सकते हैं, ताकि अपं्रेटिस लगते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यह भी सलाह दी है कि वे अपना मोबाइल  नंबर व ई-मेल आईडी न बदलें। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान न्यूनतम मजदूरी की निर्धारित प्रतिशत राशि छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान की जाएगी। इस अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई के संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में स्थित शिक्षुता एंव प्लेसमेंट सैल में दूरभाष नंबर 01732-290030 तथा पवन ओबराय जूनियर प्लेसमेंट अधिकारी-9466411422 व निर्मल कुमार,  जूनियर प्लेसमेंट अधिकारी 94663-70612 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App