आईसीएफएआई का कानूनी शिक्षा पर सेमिनार

By: Nov 11th, 2017 12:04 am

पंचकूला— आईसीएफएआई विश्वविद्यालय हैदराबाद द्वारा ‘कानूनी शिक्षा और व्यवसाय, ए कनवरजेंस’ पर आइसीएफएआई विश्वविद्यालय कैंपस दोंतपाली में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य मकसद कानूनी प्रणाली के स्टेकहोल्डर को एक साथ लाना और कानूनी शिक्षा प्रणाली को बेहतरीन बनाने के मुद्दे पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि जस्टिस चेलामसवर, जज भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानूनी शिक्षा प्रणाली ने एक प्रतिमान बदलाव देखा है। उन्होंने कहा कि कानूनी शिक्षा को इस तरह बनाना चाहिए कि वे आकर्षक लगे। इस अवसर पर प्रो. एवी नरसिम्हा राव, डीन आईएलएस, प्रो. वाईआर हरगोपाल रेड्डी, एवी सेशा साई, दुर्गा प्रसाद राव, सीथापाठी, यती राजुलू, सी राजकुमार व वीसी जिंदल आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App