आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

मंडी —  विधानसभा चुनावों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हो जाएंगी। जिला भर के विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात प्रिजाइडिंग अफसरों, असिस्टेंट प्रिजाइडिंग अफसरों व पोलिंग एजेंटों की आखिरी रिहर्सल हुई। इसमें चुनाव ड्यूटी में लगे उक्त पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा बताई गई गाइडलाइन के बारे में बताया गया। उधर, मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया की अंतिम रिहर्सल सोमवार को मंडी कालेज के सभागार में हुई। इसमें लगभग 500 पोलिंग पार्टी सदस्य मौजूद रहे व अधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों को चुनावों को सही तरीके से निपटाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम सदर व निर्वाचन अधिकारी पूजा चौहान ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सात नवंबर से उनके पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया जाएगा, ताकि वहां पर वे अपने कार्य सही ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पोलिंग स्टेशनों में मतदान प्रक्रिया की जाएगी। मंगलवार सुबह पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनें वितरित की जाएंगी, जिसके बाद दोपहर तक सभी पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा। यहा बतां दें कि जिला भर में 10091 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें एक पोलिंग स्टेशन में एक प्रिजाइडिंग अफसर, एक असिस्टेंट प्रिजाइडिंग अफसर, तीन पोलिंग एजेंट व दो सिक्योरिटी पर्सन तैनात रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App