आज से गरमाएगी पंजाब विधानसभा

By: Nov 27th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के किसानों के मुद्दे व विपक्ष के नेता सुखपाल खेहरा के इस्तीफे को लेकर हंगामेदार होने की संभावना है। श्री खेहरा के लिए राहत की बात यह है कि सत्तापक्ष आम आदमी पार्टी के नेता के प्रति फाजिल्का कोर्ट की ओर से नशीले पदार्र्थों की तस्करी के मामले में जारी सम्मन को लेकर उनके इस्तीफे के मुद्दे पर कुछ नरम पड़ी है, लेकिन अकाली-भाजपा गठबंधन श्री खेहरा के मामले को जोर-शोर से उठाने के मूड में है। गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष से मिलकर विपक्ष के नेता को इस पद से हटाने की मांग कर चुका है। अकाली दल  सदन की समय अवधि तीन दिन से बढ़ाकर दस दिन किए जाने की मांग कर चुकी है। उनके अनुसार सदस्यों को अपने हलकों के मुद्दे रखे जाने के लिए समय ज्यादा चाहिए। छोटा सत्र होने के कारण सरकार अपने कामकाज पर ही ध्यान देगी और विरोधियों के मुद्दों पर बहस को समय नहीं बचेगा। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल कह चुके हैं कि मामला नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे संगीन मामले का होने के कारण श्री खेहरा के इस्तीफे का मामला पार्टी उठाएगी। राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा नशा ही था और आप पार्टी ने नशे के मामले में पंजाब के जवानों को बदनाम किया था और अब श्री खेहरा का नाम आने के बाद जांच पूरी होने तक उन्हें विपक्ष के पद से हटाया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि सत्र के दौरान किसान आत्महत्याओं के मामले की रिपोर्ट सहित अन्य अहम मुद्दे उठाए जाएंगे। श्री खेहरा अकाली दल के लिए मुद्दा हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App