आत्महत्या रोकने को कल दौड़ेगा बिलासपुर

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

 बिलासपुर  — बिलासपुर में नवशक्ति युवा मैत्री संगम द्वारा सुसाइड प्रीवेंशन को लेकर सोमवार को आयोजित की जाने वाली मैराथन को बिलासपुर के उपायुक्त ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर एसपी अंजुम आरा व अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी नवशक्ति युवा मैत्री संगम के अध्यक्ष अरुण डोगरा रितु ने बिलासपुर में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में भाग लेने वाले महिला और पुरुष वर्ग के प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वालों को, जहां नगद इनाम दिए जा रहे हैं, वहीं पर उन्हें बिलासपुर के हॉटस्पाट रेस्टोरेंट में डिनर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पर रहने वालों को बंदला से पैरा ग्लाइडिंग की टेंडम राइड बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कई तरह के इनाम भी दिए जा रहे हैं, जिनमें एक माह का डांस अकादमी का कोर्स, एक माह का टाइपिंग सीखने का मौका, एक साल के लिए एक लाख का एक्सीडेंटल बीमा कवर, आर्ट आफ लिविंग का बेसिक कोर्स मुप्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को लुहणू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में महासचिव अनिल चौहान के नेतृत्व में शुभम अग्रवाल, अश्वनी कुमार, सिद्धार्थ कौंडल, मोहम्मद समर व अभिषेक सोनी उपस्थित रहेंगे, जो इस बारे में सारी जानकारी मौके पर ही उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि यह हिमाचल में अपने किस्म की पहली मैराथन है, जो इस विषय को लेकर की जा रही है। उन्होंने बताया कि समापन समारोह भी लुहणू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा, जिसकी मुख्यातिथि अर्जुन अवार्ड विजेता हिमाचल युवा सेवाएं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक सुमन रावत हैं वह सभी विजेताओं और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व अन्य अवार्ड भेंट करेंगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण सुबह साढ़े आठ बजे आरंभ हो जाएगा और मैराथन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से आरंभ होकर छात्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, औद्योगिक क्षेत्र, आईटीआई चौक, एचआरटीसी वर्कशाप, सदर थाना मोड़, कालेज चौक, चेतना प्रेस चौक, डीसी आफिस, वैटरिनरी अस्पताल, धौलरा मंदिर मार्ग, विश्वकर्मा मंदिर डियारा, बस स्टैंड, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मीट मार्केट, छात्र स्कूल रौड़ा से होती हुई फिर से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने वाले 300 प्रतिभागियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टी-शर्ट भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त रिफ्रेशमेंट, जूस, पानी की अलग से व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App