आधी ईवीएम रह गईं लाहुल

By: Nov 11th, 2017 12:15 am

हेलिपैड पहुंचते ही खराब हुआ मौसम, भुंतर के लिए नहीं हो पाईं पूरी उड़ानें

केलांग — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में शाम को मौसम खराब होने से हेलिकाप्टर की पूरी उड़ानें नहीं हो पाईं। ऐसे में लाहुल-स्पीति से सारी ईवीएम भुंतर ट्रायबल भवन नहीं पहुंच पाईं। जिला निर्वाचन अधिकारी लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को लाहुल-स्पीति से एक उड़ान करवाई जाएगी, जिसके जरिए सारी ईवीएम भुंतर के ट्रायबल भवन में बनाए गए स्ट्रोंग रूम में रखी जाएंगी। जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति तमाम ईवीएम को लेकर हेलिपैड पर तो पहुंच गया था, लेकिन शाम को करीब साढ़े पांच बजे मौसम खराब होने की वजह से हेलिकाप्टर की उड़ान नहीं हो पाई। ऐसे में शाम के करीब सात बजे तक फिर से तमाम ईवीएम जिला मुख्यालय केलांग में उपायुक्त कार्यालय में बनाए गए स्ट्रोंग रूम में ही रखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी देवा सिंह नेगी ने बताया कि भुंतर और लाहुल-स्पीति में अभी जहां-जहां पर भी ईवीएम हैं, वहां सुरक्षा घेरा काफी मजबूत बनाया हुआ है। भुंतर में भी सीआरपीएफ के जवान कड़ा पहरा दे रहे हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो। सीआरपीएफ के साथ-साथ पुलिस व जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी समय-समय पर सुरक्षा चैक कर रहे हैं। जवान यहां 24 घंटे शिफ्टों में अपनी-अपनी ड्यूटियां दे रहे है।

कड़ी सुरक्षा में ट्रक से वापसी

लाहुल-स्पीति जिला से दो उड़ानों से ईवीएम भुंतर पहुंचानी थीं, लेकिन शुक्रवार को एक ही उड़ान हो पाई। ऐसे में दूसरे चक्कर के लिए जो ईवीएम हेलिपैड पहुंचाईं, वे मशीनें वापस ट्रक के जरिए जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शनिवार को अगर मौसम पूरी तरह साफ रहा, तो फिर हेलिकाप्टर के जरिए ईवीएम भुंतर पहुंचाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App