इलेक्शन आए…सुरक्षा चाक-चौबंद

By: Nov 9th, 2017 12:05 am

ऊना —  प्रदेश में नौ नंवबर को होने जा रहे विस चुनावों के दृष्टिगत ऊना जिला में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। ऊना जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है, वही पंजाब राज्य से आने वाले समस्त वाहनों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। चुनावों के दौरान अवैध शराब की खपत की आशंकाओं के मद्देनजर जिला पुलिस ने चंडीगढ़, होशियारपुर, गढ़शंकर, तलवाड़ा से आने वाले मार्गों पर गश्त बढ़ा दी है, वही सीमाओं पर चौकसी को भी तेज किया गया है। इसके अलावा बार्डर एरिया मैहतपुर, बाथड़ी, पंडोगा, मरवाड़ी, संतोषगढ़, अजौली, गोंदपुर जयचंद इत्यादि में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को ऊना मुख्यालय के बाजारों, निकटवर्ती गांवों में आईटीबीटी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा कर्मियों के पूरी तरह से मुस्तैद होने से इस बार चुनावों में अवैध शराब के धंधे पर भी नकेल देखी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीब गांधी ने कहा कि ऊना जिला में निष्पक्ष व निर्भिक चुनाव करवाने के लिए पुलिस तंत्र कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी बार्डर को सील किया गया है, वहीं क्षेत्र में किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App