ईडी की लिस्ट में मायावती-मीसा

By: Nov 10th, 2017 12:03 am

टैक्स चोरी से करोड़ों की राशि का धन शोधन करने का आरोप

पटना— नोटबंदी के एक साल बाद बुधवार को एक ओर इसकी सालगिरह मनाई गई तो दूसरी ओर विपक्ष ने काला दिवस मनाकर विरोध किया। सरकार की पालिसी पर विचारों में मतभेद इससे पहले शायद ही देखने को मिले हों। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सूची जारी की है जिसमें उन राजनेताओं के नाम हैं जिन पर नोटबंदी के तुरंत बाद देश के साथ धोखाधड़ी के मामले हैं। इस लिस्ट में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम प्रमुख है। इन सभी ने नोटबंदी के तुरंत बाद टैक्स चोरी कर करोड़ों की राशि का धन शोधन कराया। न सिर्फ हाई-प्रोफाइल नेता, बल्कि इस लिस्ट में शीर्ष अधिकारी, बैंक अधिकारी, चार्टेट अकाउंटेट और वकीलों के नाम भी शामिल हैं। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सूची में शामिल लोगों ने कालेधन को वैध करने के लिए शेयर बाजार का जमकर इस्तेमाल किया। ईडी की फाइल में करीब 11,000 करोड़ से ज्यादा की संदिग्ध राशि मिली है और 4000 मामले एक्सचेंज प्रबंधन अधिनियम  और प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज है। ईडी ने इस दौरान पूरे भारत में 800 छापे मारे और 600 कारण बताओ नोटिस जारी किए। इस मामले में करीब 54 गिरफ्तारियां हुईं। फाइल में यह तथ्य भी सामने आया है कि भारत के बाहर पैसे ट्रांसफर के लिए संयुक्त अरब अमीरात, दुबई, मलेशिया और हांग कांग देशों को वित्तीय माध्यम की तरह इस्तेमाल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App